पूरे देश में टॉप पर रहा पटना जिला, गुलाब चक्रवात भी लोगों को नहीं रोक पाई, गांधी जयंती के दिन पटना में हुआ सर्वाधिक वैक्सीनेशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर पटना जिला में टीकाकरण का मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद भी सुबह से ही लोगों में टीकाकरण हेतु भारी उत्साह तथा केंद्र पर पंक्तिबद्ध स्थिति में भारी भीड़ पाया गया जिसके फलस्वरूप आज 1,84273 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। फलस्वरूप पटना जिला ने आज पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है जो अभूतपूर्व एवं अद्वितीय है। अर्थात देश के किसी जिले में आज इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। इस प्रकार पटना जिला आज के वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश का नंबर वन जिला बना है।

पटना जिला ने अब तक 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया है। इस दृष्टि से पटना जिला 50 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला बिहार का पहला तथा देश का नौवां जिला बना है। यद्यपि टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक चरण से ही पटना जिला ने बिहार में पहला स्थान बनाये रखा है जो लगातार कायम है। देश स्तर पर क्रमश: मुंबई ,बेंगलुरु ,पुणे ,कोलकाता, थाणे ,अहमदाबाद, चेन्नई ,नॉर्थ 24 परगना ,पटना है।

Share This Article