पुलिस ने बिना हेलमेट के लिए रोका तो बंद किया सफाई,अब खुद झाड़ू लगा रहे हैं एएसआई

NEWSPR डेस्क। गया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बोधगया नगर परिषद के सफाई कर्मी और बोधगया यातायात थाने की पुलिस के बीच ठन गई है। दरअसल हर दिन की तरह सफाई कर्मी बोधगया के सड़कों को सुबह शाम झाड़ू लगाते हैं,जबकि यह सफाई कर्मी सड़क किनारे अस्थाई ट्रैफिक चेक पोस्ट को भी सफाई कर देते थे लेकिन अब यह सफाई कर्मी चेक पोस्ट की सफाई करना छोड़ दिए हैं, जिसके कारण अब यहां के एएसआई खुद थाने की सफाई करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि बोधगया नगर परिषद के सफाई अधिकारी ओम प्रकाश 1 दिन पूर्व बिना हेलमेट के ट्रैफिक चेक पोस्ट के सामने से पार कर रहे थे तभी वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान ट्रैफिक थाना की एसआई उदय शंकर उन्हें रोक दिया इसके बाद दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई। वही जब अगले सुबह जब सफाई कर्मी को एसआई के द्वारा साफ किए जाने की बात कहीं गई तो उन्होंने सफाई कर्मियों ने चेक पोस्ट को साफ करने से मना कर दिया, सफाई कर्मियों ने एसआई को बताया कि उन्हें चेकपोस्ट को सफाई करने के लिए ओम प्रकाश के द्वारा मना कर दिया गया है।

जिसके बाद एएसआई खुद ट्रैफिक चेक पोस्ट को झाड़ू मारते देखे जा रहे हैं एएसआई उदय शंकर ने बताया कि सफाई कर्मी झाड़ू नहीं लगाएं तो क्या हुआ हम खुद ही लगा देंगे इसके पहले भी हम घर पर झाड़ू लगाते हैं तो अब यहां भी झाड़ू लगाएंगे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। एएसआई उदय शंकर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के एक व्यक्ति पार करा था जिसे रोका गया जिसके बाद वे अपने आपको सफाई अधिकारी बता रहे हैं इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई जिसके बाद अगले दिन से झाड़ू मारने के लिए मना कर दिया गया अब हम खुद ही झाड़ू लगा रहे हैं।

bihar newsGaya NewsGAYA POLICEGAYA THANAnow ASI is sweeping himselfPolice stopped cleaning without helmet