राष्ट्रपति आगमन को लेकर, 21 और 22 अक्टूबर को बदल जाएगी राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था, घर से बाहर निकले से पहले देखें नया रोड मैप

NEWSPR डेस्क। पटना राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। उनकी सुरक्षा और आम लोगों की व्यवस्था को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। पटना के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह, SSP उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक SP अमरकेश डी ने नया रोड मैप तैयार किया है। राष्ट्रपति के आगमन पर यही प्लान लागू रहेगा।

आपको बता दें कि नए रोड मैप में 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के अवसर पर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे या फिर कार्यक्रम के खत्म होने तक सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, पासधारक वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी।

देखें रोड मैप

  • आर ब्लॉक ROB ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। यह सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ से होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं.
  • आर ब्लॉक नीचे से हार्दिक रोड में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। यह वाहन आर ब्लॉक चौराहे से अटल पथ की ओर जा सकते हैं.
  • मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड में किसी भी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। यह सभी वाहन आर ब्लॉक चौराहा की ओर जा सकते हैं.
  • मैंगल्स रोड में सप्तमुर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड जाने वाले वाहन 15 नंबर पुल ऊपर से गर्दनीबाग, मीठापुर, सब्जी मंडी की ओर जा सकते हैं.
  • माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 1 की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
  • 15 नंबर पूल ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। यह वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा अनिशाबाद की ओर जा सकते हैं.
  • चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन रोड हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
patnapresident of indiaRAM NATH KOVINDROAD MAP