पटना के होटलों में सेलिब्रेशन की खास तैयारी, जानिए कौन से मंदिर में मिलेगा विशेष प्रसाद

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना सहित बिहार नए वर्ष के स्वागत के लिए लगभग तैयार है। जहां भी थोड़ी बहुत कमी है वहा तैयारियां अंतिम चरण में है। बिहार के होटलों, पर्यटन स्थलों में न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारियां अंतिम दौर में है। राजधानी के कई मंदिरों को भी नए वर्ष को लेकर सजाया संवारा जा रहा है। पटना सहित अन्य शहरों के होटलों में 31 दिसंबर की रात जोरदार सेलिब्रेशन की तैयारी है। क्लब हो या रेस्टोरेंट हर जगह नये साल के स्वागत के लिए खास तैयारी चल रही है। कई होटलों और रेस्टोरेंटों में 31 की रात म्यूजिकल और डांस ग्रुप का कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। लोगों के 2022 के अलविदा और 2023 के स्वागत के लिए जश्न मनाने को लेकर भरपूर मौका दिया जा रहा है।

होटलों में मनोरंजन
लेमन ट्री प्रीमियर के फूड एंड वेवरेज मैनेजर एम भट्टाचार्य ने बताया कि 31 दिसंबर की रात लाइव बैंड, डीजे, गेम, फायर वर्क का आयोजन किया गया है, जो लोगों को भरपूर मनोरंजन करेगा। पटना के होटल अमल्फी ग्रैंड में नए वर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात लाइव सिंगर, डीजे व एंकर के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं आने वाले मेहमानों के लिए लजीज व्यंजन की तैयारी की जा रही है। होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में इंडियन आइडल फेम सिंगर फैजल अमीन 31 दिसंबर की रात आने वाले साल के स्वागत के मौके पर लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच रहे हैं। राजधानी के सबसे खास होटल में इसकी तैयारी जोरों पर है। गांधी मैदान के पास स्थित होटल मौर्या में देसी -विदेशी डिशेज के साथ डांस और डीजे का विशेष इंतजाम किया गया है। कोलकाता से खास सिंगर बुलाये गए हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए भी होटल में खास व्यवस्था की गई है। एक कपल के लिए 7 हजार रुपये रेट रखा गया है। बच्चे पर अलग से चार्ज लगेगा।

मंदिर में विशेष व्यवस्था
राजधानी के इस्कॉन मंदिर को नए साल के पहले दिन भव्य रूप से सजाया जा रहा है। मंदिर की सजावट विदेशी फूलों और आकर्षक लाइटों से होगी। इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि फूल थाइलैंड, मॉरीशस से मंगाए जा रहे हैं। बिहार संग्रहालय, पटना संग्रहालय और गोलघर भी नए वर्ष पर लोगों की स्वागत के लिए तैयार है। नये साल के स्वागत के लिए युवा तैयार हैं। उनके बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों के होटलों में विशेष व्यवस्था की गई है। लोगों ने अपने फॉर्म हाउस में भी पार्टी मनाने की तैयारी की गई है। लोग टेस्टी भोजन के साथ पार्टी की विशेष थीम बना रहे हैं। डीजे और डांस के लिए देश के अन्य शहरों से ट्रूप आए हुए हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

know in which temple special prasad will be availableSpecial preparations for celebration in hotels of Patna