बिहार में 10 डिग्री से नीचे गया पारा,13 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

NEWSPRडेस्क।पर्वतीय प्रदेश से आ रही है उत्तरी पछुआ हवाओं के कारण बिहार में सर्दी का सितम जारी है।उत्तरी पछुआ हवाओं ने बिहार में ठंड को बढ़ा दिया है।पटना सहित सूबे के अधिकतर जिलों में शीत दिवस की स्थिति हो गई है। 26 जिलों में पारा दस डिग्री से नीचे गिर गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर भाग में धूप न निकलने और पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ने से भारी कनकनी की स्थिति है। सबसे ठंडा दिन गोपालगंज में जबकि सबसे ठंडी रात औरंगाबाद में रही।

13 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

पटना समेत 12 जिलों में मंगलवार के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पटना,गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ जिलों में 20-21 को बारिश के आसार

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सूबे में कुछ जगहों पर 20 और 21 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं। पर्वतीय प्रदेशों में इसका असर 18 जनवरी से दिखने लगेगा। दो दिन बाद सूबे के मौसम पर इसका असर पड़ेगा। मौसमविदों के अनुसार बारिश को लेकर एक-दो दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी।

26 जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे

राज्य के 26 शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे चला गया है। पिछले 24 घंटे में पटना में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शेखपुरा में 4.1 डिग्री की गिरावट के साथ 7.2 डिग्री, बेगूसराय में 1.9 डिग्री गिरावट के साथ 8.5 डिग्री, पूसा में 1.6 डिग्री गिरकर 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

#weatherBIHARBIHARLTESTNEWSnewsprliveWEATHER REPORT