पटाखा के कुदरा व्यवसाई लाइसेंस को लेकर काट रहे एसडीओ कार्यालय के चक्कर, पटाखा निर्माण पर भागलपुर में पूर्णरूपेण है प्रतिबंध 

NEWSPR डेस्क। भागलपुर दीपावली में महज 4 दिन बचे हुए हैं। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की ओर से पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसके कारण पटाखा दुकानदारों में मायूसी है। वही कई दुकानदार लगातार सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह से कोई बात नहीं की गई है। जिसको लेकर पटाखा दुकानदार परेशान है। इन लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से इन लोगों को दिवाली के समय में पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस मिलता था। लेकिन इस बार लाइसेंस अभी तक निर्गत नहीं किया गया है। जिसको लेकर दुकानदारों में मायूसी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा- पटाका निर्माण पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध, कुछ खास पटाखे ही बिकेंगे इस बार

वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहां है इस बार भागलपुर में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है कुछ खास पटाखे ही खुदरा विक्रेता बेच पाएंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा भागलपुर में कहीं भी पटाखा  निर्माण या खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध है जिन्हें लाइसेंस निर्गत किया जाएगा वही पटाखे भेज पाएंगे लेकिन उसमें भी कुछ खास पटाखे ही इस बार बेचने का आदेश दिया जा रहा है।

bhagalpur newsBHAGALPUR SDOthe affair of the SDO office cutting off the license of the retailer of the crackerThere is a complete ban in Bhagalpur on the manufacture of firecrackers