जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने गंगा योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट का किया निरीक्षण, 28 को आएंगे गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

NEWSPR डेस्क। गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया आएंगे और आने के पूर्व लगातार अधिकारियों के द्वारा तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल भी गया के अबगिल्ला स्थित गंगा का पानी के वाटर ट्रीटमेंट की तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गया और बोधगया में कुल 5 स्थानों पर बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे। जहां बटन दबाते ही गया और बोधगया में लगभग 81 हजार घरों में गंगा जी का पीने का पानी मिलने लगेगा। वही संजय अग्रवाल ने कहा कि गंगा और गया दोनों ‘जी’ है हमारे लिए बहुत बड़ा संयोग है कि गंगा जी गया में आ रहे हैं… सपने से भी परे था कि गंगा जी को हम लोग गया ला पाएं।

अब आप देख रहे हैं की गंगा जी का पानी पहुंच गया और सोमवार से यह घर घर में पानी पहुँच पायेगा। पानी को शुद्ध करने की व्यवस्था कर ली गई गई. पानी को शुद्धता के लिए वैज्ञानिक लोग यहां जांच करेंगे ताकि अच्छी क्वालिटी का पानी लोगों को मिल सके. इस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया और बोधगया आकर इसका लोकार्पण करेंगे।

Chief Minister Nitish Kumar will come on 28Water Resources Department Secretary Sanjay Aggarwal inspected water treatment under Ganga scheme