बिहार में सितरंग तूफान का कितना असर, पढ़िए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

NEWSPR डेस्क। पटना बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सितरंग के बिहार के मौसम पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। सितरंग चक्रवात शुक्रवार को उत्तरी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के रूप में था। अब इसके 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों तक पहुंचने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार सिंह ने कहा ‘अभी तक, हमें बिहार में चक्रवात का कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं मिला है क्योंकि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है। यदि बिहार में चक्रवाती तूफान का कोई प्रभाव पड़ता है, तो वह केवल उसके बाहरी दबाव के कारण हो सकता है।’

चक्रवाती तूफान बिहार में तापमान रीडिंग में बदलाव ला सकता है। आशीष कुमार सिंह के मुताबिक चक्रवाती तूफान हवा की दिशा को वर्तमान में शुष्क पश्चिमी से बदलकर नम और गर्म पुरवा की ओर ले जा सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण बिहार में सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार शाम को कहा कि आगामी चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 24-25 अक्टूबर को ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल में 24-25 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 26 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

BIHAR SEASONPATNA SEASONread the latest forecast of the Meteorological DepartmentWhat is the effect of the storm of Sitarang in Bihar