बिहटा में अमृत महोत्सव का आयोजन, जागरूकता अभियान के तहत निकाला जुलूस, स्थानीय ग्रामीणों को दी स्वास्थ्य-स्वच्छता से संबंधित जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहटा के आनंदपुर कैम्प में गृह रक्षा वाहिनी केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के समादेष्टा जयंत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान गृह रक्षकों, अग्निक जवान और विभागीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जागरुकता अभियान के तहत जुलूस निकाला। उन्होंने स्थानीय आवासीय इलाकों में जाकर स्वतंत्रता अमृत महोत्सव कार्यक्रम के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। स्थानीय मुसहरों के बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम ,शिक्षा के महत्व की जानकारी दी।

इसके साथ हीं ग्रामीणों के बीच करोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया गया। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रक्षकों, अग्निक जवानों एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

इस अवसर पर उमेश नारायण मिश्र, सुनील पाण्डेय,अर्जून प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,अमीन अंसारी,सूर्य नारायण पाण्डेय सहित काफी लोगों ने भाग लिया।

Share This Article