NEWSPR डेस्क। नालंद में शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो पटना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाबोधि महाविद्यालय परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। वहीं समारोह की शुरुआत लोकगीत से की गई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान था।
उन्होंने कहा कि वह आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महापुरुषों को याद कर रहे। उनकी कुर्बानी और उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर देश के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से अपने महापुरुषों को द्वारा किए गए कार्यों को नई पीढ़ी को बताने और उन्हें जागृत करने का काम किया जा रहा है जो सराहनीय है।
मंत्री सरवन कुमार ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिकों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की। इस मौके पर पटना दूरदर्शन के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि देश के महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से देश और समाज की सेवा कर बेहतर नागरिक बनने की बात की।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा