NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में सोमवार को आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सशस्त्र सीमा बल( गृह मंत्रालय) जवानों के साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री, बिहार सरकार एवं शीर्षत कपिल अशोक ,जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण शामिल रहे।
अमृत महोत्सव का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, पिपरा कोठी, मोतिहारी में किया गया। जिसमें साइकिल रैली का एक दल असम के तेजपुर सीमांत, दूसरा दल गुवाहाटी सीमांत, तीसरा दल सिलीगुड़ी सीमांत और चौथा दल पटना सीमांत के लिए लगभग 125 जवान साइकिल रैली में शामिल हुए। इस रैली में आगे जाकर लखनऊ सीमांत के भी जवान जुड़ जाएंगे ।
वहीं तेजपुर असम से रैली 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट ,नई दिल्ली तक जाएगी। जवानों द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से पूरे देश भर में गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए साफ सफाई ,पर्यावरण सुरक्षा ,कोविड से सुरक्षा, प्रदूषण से मुक्ति हेतु जागरूकता फैलाया जा रहा है। साइकिल रैली बिहार के सीमावर्ती जिलों किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, चंपारण से उत्तर प्रदेश होते हुए नई दिल्ली तक जाएगा। साइकिल रैली को मोतिहारी शहर में गांधी संग्रहालय, चरखा पार्क, सेमरा, छपवा चौक, श्रीपुर के रास्ते बेतिया के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान रैली में शामिल सभी जवानों के स्वागत के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुगांव, रोटरी क्लब, मोतिहारी, रिपुराज राइस मिल ,रक्सौल के द्वारा जगह-जगह पर जलपान का भी प्रबंध किया गया। वहीं रैली को सफल बनाने के लिए सभी जिलावासी उत्सुकता पूर्वक सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने साइकिल रैली में शामिल जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भारत माता की जयकारे भी लगाए।
जिलाधिकारी महोदय ने साइकिल रैली में शामिल सभी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोतिहारी जिला वासियों के लिए सौभाग्य की बात है ।साइकिल सवारी शारीरिक फिटनेस को बरकरार रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं इस अवसर पर सौरभ सुमन यादव – अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, डीआईजी सेक्टर -बेतिया, सुनील ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट- सुनील कुमार पासवान, असिस्टेंट कमांडेंट -अंशल श्रीवास्तव, ओएसडी- नीतेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी -गुप्तेश्वर कुमार ,स्काउट गाइड छात्र छात्रा आदि उपस्थित थे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट