पटना में भद्र घाट से दीदारगंज तक 8 किमी लंबी फोरलेन सड़क का होगा निर्माण

Patna Desk

पटना में जेपी गंगा पथ के समानांतर भद्र घाट से दीदारगंज तक 8 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिसका निर्माण 15 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) ने निविदा जारी कर दी है, और ठेकेदारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है।

17 अप्रैल को तकनीकी निविदाएं खोली जाएंगी।पटना सिटी को मिलेगा नया वैकल्पिक मार्गइस नई सड़क से पटना सिटी के लोगों को जेपी गंगा पथ के अतिरिक्त एक और विकल्प मिलेगा। खासतौर पर तख्त श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग यात्रा को आसान और तेज बनाएगा।

मारूफगंज मंडी को होगा बड़ा फायदा-

फोरलेन सड़क का सबसे बड़ा लाभ मारूफगंज मंडी को मिलेगा। मालवाहक वाहनों को अब शहर के भीतर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। वे सीधे इस सड़क का इस्तेमाल करके मंडी तक पहुंच सकेंगे, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। अभी के हालात में वाहनों को शहर के भीतरी इलाकों से गुजरना पड़ता है, जिससे जाम और देरी का सामना करना पड़ता है।

समय और ईंधन की बचत- इस सड़क के बनने के बाद मालवाहक वाहन कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

सीधा और सुगम मार्ग होने की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।

व्यवसाय और यातायात प्रबंधन में सुधार- यह नई फोरलेन सड़क न केवल यातायात को नियंत्रित करेगी, बल्कि पटना सिटी के व्यापारिक क्षेत्रों में भी सुगमता लाएगी। कारोबारियों और आम नागरिकों दोनों के लिए यह परियोजना एक बड़ी राहत साबित होगी।

Share This Article