NEWSPR डेस्क। NDA के दो महत्वपूर्ण दलों BJP और JDU के बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की वजह से तनातनी लगातर बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा के एक बयान ने आग में घी का काम किया है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में है और रहेंगे.
जबकि जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यह कह चुके हैं कि चिराग पासवान को लेकर बिहार में जो स्टैंड बीजेपी का रहा है दूसरी जगहों पर भी वही होना चाहिए। कोई लाॅजिक नहीं है कि चिराग पासवान केन्द्र की एनडीए का हिस्सा रहें।
अब बीजेपी ने जेडीयू को उसकी हैसियत बता दी है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा है कि चिराग पर नसीहत देने का नैतिक अधिकार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को नही है। चिराग पासवान एनडीए में हैं। जेडीयू से पहले लोजपा के साथ हमारा गठबंधन रहा है।
जाहिर है अब बीजेपी ने जेडीयू को लेकर जो बयान दिया है उससे यह संकेत और मजबूत हुए है कि नीतीश से बीजेपी का रिश्ता शायद अब ज्यादा दिनों का नही है। गठबंधन की गांठ खुल चुकी है और बी कभी भी ये खबर आ सकती है कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन टूट चूका है।