नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगटा गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गांव के 60 वर्षीय दिनेश राम की मौत टाटी नदी में डूबने से हो गई। यह घटना उस समय उजागर हुई जब कुछ बच्चों ने नदी के किनारे शव को देखा और गांववालों को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब तक ग्रामीणों ने दिनेश राम को नदी से बाहर निकाला, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। ग्रामीणों का मानना है कि दिनेश राम किसी काम से नदी के पास गए थे, और संभवतः पैर फिसलने के कारण वे पानी में गिर गए होंगे। दुर्भाग्य से, घटना के समय कोई भी पास में मौजूद नहीं था जो उन्हें डूबने से बचा पाता।
सूचना मिलने पर वारसलीगंज थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। दिनेश राम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में इस आकस्मिक घटना से गहरी संवेदना व्याप्त है।