AES और चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर संध्या चौपाल का अयोजन

Patna Desk

बढ़ती गर्मी के साथ मुजफ्फरपुर में बच्चो के लिए AES और चमकी बुखार एक अभिशाप माना जाता है, हालाकि इसके रोकथाम और नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन पूर्व से तैयारी में जुटी है.

वही पंचायत पंचायत संध्या चौपाल का भी आयोजन शुरू किया गया है. इसी बीच मुशहरी में संध्या चौपाल का अयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी समेत तमाम कई जिला के अधिकारी और प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे.वही AES और चुमकी बुखार को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कुछ तैयारी की जा रही है इसको लेकर जिलाधिकारी ने पत्रकारों के साथ की ब्रीफिंग.

Share This Article