वीरता की मिसाल: भागलपुर में भव्य तारीके से मना बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2025

Patna Desk

भागलपुर के ज़ीरो माईल में देशभक्ति और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला अवसर था बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2025 का, जिसे पूरे धूमधाम से मनाया गया भागलपुर के तिलकामांझी चौक देशभक्ति के रंग में रंग उठा शुरू हुआ भव्य जुलूस, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चों, ढोल-नगाड़ों और वीर कुंवर सिंह की वीरता पर आधारित झांकियों ने लोगों का मन मोह लियादेश की सबसे बड़ी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर ज़ीरोमाइल चौक पर माल्यार्पण किया गयालोगों ने फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित की और वीरता की मिसाल बने इस स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया.

स्कूली बच्चों ने कहा “हमें बहुत गर्व है कि हम ऐसे नायक को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए जान दी ये आयोजन हमें प्रेरणा देता है आयोजकों ने कहा “यह सिर्फ उत्सव नहीं, इतिहास से जुड़ने की एक कड़ी है हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं को जाने और उनके बलिदान को समझे जुलूस का समापन ज़ीरोमाइल स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर हुआ, जहाँ आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके शौर्य की गाथा सुनाई इस ऐतिहासिक आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए.

Share This Article