करंट लगने से मासूम की मौ/त, परिजनों में मचा कोहराम

Jyoti Sinha

भागलपुर परबत्ता थाना क्षेत्र के गनरचक गांव में एक हृदयविदारक हादसे में 10 वर्षीय मासूम रवि कुमार की करंट लगने से मौत हो गई परिजनों के अनुसार, घर में पंखा का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था, उसी दौरान अचानक रवि करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.


परिवार वालों ने तत्काल रवि को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) ले जाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है रवि के भाई अमृत ने बताया कि सब कुछ अचानक हुआ, कोई समझ ही नहीं पाया कि करंट कैसे लग गया इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है.

Share This Article