गंगा नदी में डूबने से वृद्ध की मौ/त, पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर परिजनों में आक्रोश

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई मृतक की पहचान तेज नारायण प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे घटना के संबंध में उनके पुत्र संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले उनके पिता गंगा स्नान के लिए गए थे, जहां वे गहरे पानी में डूब गए परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद सीओ और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को तलाशने का प्रयास किया गया कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव कहलगांव थाना क्षेत्र में गंगा नदी से बरामद किया गया शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर भेज दिया जब शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा तो परिजनों में गहरा आक्रोश देखा गया.

परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी उन्हें शव सौंपे जाने से इनकार किया गया है संतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कहा गया है कि जब तक कोर्ट का आदेश नहीं आएगा, तब तक शव परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा इसके अलावा उन्हें यह भी कहा गया कि अगर कोर्ट से आदेश नहीं लाए तो तीन महीने बाद ही शव को सौंपा जा सकेगा घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रक्रिया न सिर्फ पीड़ित परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक है, बल्कि प्रशासन की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है संतोष कुमार ने कहा,हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें सिस्टम का रवैया कुछ अलग ही नजर आ रहा है इस मामले में स्थानीय प्रशासन या अस्पताल की ओर से कोई स्पष्ट बयान अब तक सामने नहीं आया है परिजनों की मांग है कि शव को जल्द से जल्द उन्हें सौंपा जाए ताकि वे धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें गौरतलब है कि गंगा नदी में डूबने की घटनाएं सावधानी की कमी और सुरक्षा इंतज़ामों के अभाव में लगातार सामने आ रही हैं। यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक दुखद घटना है बल्कि स्थानीय प्रशासन के संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़ा करती है.

Share This Article