भागलपुर बाखरपुर में बकरी के चारा काटने गए वृद्ध को डूबने से मौत पीरपैंती प्रखंड के बाख़रपुर थाना के चारा काटने गए वृद्ध को बाढ़ के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई घटना उस वक्त घटी जब बाख़रपुर पश्चिमी पंचायत निवासी 68 वर्षीय राजेंद्र रविदास बकरी के चारा काटने गांव के बाहर कुंवर टोला अम्मापुर मोड़ समीप आम बगान के पास बाढ़ के पानी में चारा काटने शाम करीब 5 बजे गए हुए थे उसी दौरान पैर फिसलने से गहरा पानी में चले गए.
जिससे उनकी मौत हो गई परिजनों ने घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम तक शव को खोज बिन करता रहा हालांकि शव रात होने के कारण नहीं मिल पाया था सोमवार को सुबह स्थानीय मुखिया सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र रविदास के मृत शरीर घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया है। बाखरपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भागलपुर भेज दिया है इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.