बखारपुर में मवेशी का चारा लाने गए वृद्ध का डूबने से मौ/त

Jyoti Sinha

भागलपुर बाखरपुर में बकरी के चारा काटने गए वृद्ध को डूबने से मौत पीरपैंती प्रखंड के बाख़रपुर थाना के चारा काटने गए वृद्ध को बाढ़ के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई घटना उस वक्त घटी जब बाख़रपुर पश्चिमी पंचायत निवासी 68 वर्षीय राजेंद्र रविदास बकरी के चारा काटने गांव के बाहर कुंवर टोला अम्मापुर मोड़ समीप आम बगान के पास बाढ़ के पानी में चारा काटने शाम करीब 5 बजे गए हुए थे उसी दौरान पैर फिसलने से गहरा पानी में चले गए.

जिससे उनकी मौत हो गई परिजनों ने घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम तक शव को खोज बिन करता रहा हालांकि शव रात होने के कारण नहीं मिल पाया था सोमवार को सुबह स्थानीय मुखिया सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र रविदास के मृत शरीर घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया है। बाखरपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भागलपुर भेज दिया है इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.

Share This Article