CHAPRA: जिले में एनएच 722 के मकेर थाना क्षेत्र के हरनबढा पुरानी पुल के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक स्कूल जा रही ऑटो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में ऑटो चालक और दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में छह वर्षीय मिष्टी कुमारी (पिता: गुड्डू ठाकुर, निवासी हरनबढा गांव) शामिल हैं, जबकि एक अन्य छात्र की पहचान की जा रही है। ऑटो चालक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
घायलों को तुरंत मकेर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषी वाहन और चालक की जल्द पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।