बिहारी लड़कियों के अपमान पर गुस्सा, 10 लाख इनाम के ऐलान से राजनीति गरम, जुबान काट देंगे

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक कथित बयान ने बिहार की राजनीति में जबरदस्त उबाल पैदा कर दिया है। बिहार की लड़कियों के विवाह को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में शनिवार को प्रदर्शन और नारेबाजी देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गिरधारी लाल साहू कुछ युवकों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कथित तौर पर यह कहते दिख रहे हैं कि बिहार की लड़कियों से कम कीमत में शादी की जा सकती है, जिसे बिहार की अस्मिता और महिलाओं के सम्मान पर हमला माना जा रहा है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों का अपमान करने वालों की जुबान काट देनी चाहिए। पप्पू यादव ने मांग की कि ऐसे लोगों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और गरीबी जैसे गंभीर मुद्दों का मजाक उड़ाकर राजनीति करना बंद होना चाहिए।

इस मामले पर सियासी बयानबाजी और तेज हो गई जब विधायक आईपी गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि जो कोई भी गिरधारी लाल साहू को बिहार लाएगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल और बढ़ गई है।

आरजेडी की महिला कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पार्टी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार के स्वाभिमान और यहां की बेटियों के सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

इस बयान के बाद बिहार में सियासी माहौल गर्म है। विपक्ष इसे महिलाओं के अपमान का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि मामला सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक तूल पकड़ चुका है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि उत्तराखंड सरकार और भाजपा नेतृत्व इस विवाद पर क्या कदम उठाता है।

Share This Article