सुशील कुमार, भागलपुर
भागलपुर: सूबे के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में जल्द ही 2135 पदों पर कृषि सहायक व लेखा सहायक की बहाली की जायेगी। कृषि मंत्री कोरोना प्रकोप के बीच पहली बार भागलपुर पहुंचे थे।
उन्होंने कोरोना, टिड्डा और बाढ़ के मौसम के बीच चुनावी मौसम की आहट को देखते हुए किसानों को सम्मानित किया तथा ज़िले के 37 किसानों को नगद 10 हजार रुपये और गेहूं, मक्का, आलू, दूध और मछली उत्पादन में अव्वल रहने पर प्रमाण पत्र दिया। कृषि मंत्री ने इसकी शुरुआत भागलपुर से की। मंत्री ने कहा कि 2008 से बने कृषि रोड मैप के आधार पर बिहार को केंद्र सरकार ने पांच बार कर्मण पुरस्कार दिया है। ज़िले में कुल 60 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में किसानों के बीच बांटे गए हैं। आगे अभी बहुत कुछ किसानों के लिए किया जाना है।