बिहार पंचायत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, 2634 पदों के लिए होगी मतगणना …

Patna Desk

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायतों और ग्राम कचहरियों में रिक्त पड़े पदों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 2634 सीटों पर 9 जुलाई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 11 जुलाई को मतगणना कर परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 14 जून से 20 जून तक नामांकन किया जा सकेगा। 21 से 23 जून के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 24 और 25 जून को अपना नाम वापस ले सकेंगे, जबकि 26 जून को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

इन उपचुनावों के तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए वोटिंग होगी। सीटों का विवरण इस प्रकार है:

  • जिला परिषद सदस्य: 8 सीट
  • मुखिया: 63 सीट
  • सरपंच: 83 सीट
  • पंचायत समिति सदस्य: 72 सीट
  • ग्राम पंचायत सदस्य: 840 सीट
  • ग्राम कचहरी पंच: 1569 सीट

ईवीएम से होगा मतदान
आयोग ने जानकारी दी कि सभी सीटों पर मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए कराया जाएगा।

33.58 लाख से ज्यादा मतदाता
इन चुनावों में 33,58,767 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 17,58,892 पुरुष, 15,99,785 महिलाएं और 89 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। मतदाता अपने नाम की पुष्टि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Search Electoral Roll’ सेक्शन में कर सकते हैं।

शांतिपूर्ण चुनाव के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश जारी .

Share This Article