NEWSPR DESK PATNA- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से शुरू हो चुकी है। यह यात्रा 28 दिसंबर तक चलेगी। इस बीच, पहले चरण की समाप्ति से पहले ही दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कैबिनेट विभाग ने इसकी विस्तृत योजना जारी की है। प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की योजना के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी 2025 को गोपालगंज से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। पांच और छह जनवरी को मुख्यमंत्री यात्रा पर नहीं निकलेंगे और सीधे 7 जनवरी को सीवान का दौरा करेंगे। इसके बाद, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी, और 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे। इसी दिन दूसरे चरण का समापन होगा।
संभावना है कि इसी दौरान प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की घोषणा भी की जाएगी। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर बिहार में जमकर राजनीति हुई। खासकर इसमें होने वाले खर्च को लेकर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बार बार सवाल उठाया। सीएम की इस यात्रा का बजट 225 करोड़ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए प्रगति यात्रा के उद्येश्य पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अलविदा यात्रा साबित होगी।