NEWSPR DESK- रोहतास जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां लॉक डाउन का अनुपालन कराने गई प्रशासनिक टीम पर असामाजिक तत्वों ने ईंट से हमला करने का प्रयास किया हालांकि इस हमले में प्रशासनिक टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी बाल-बाल बच गए इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने असामाजिक तत्व को खदेड़ दिया इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा पूरा मामला डेहरी इलाके के बीएमपी-2 का है.
दरअसल डेहरी इलाके में लॉक डाउन का अनुपालन कराने निकली प्रशासनिक टीम देर शाम जैसे ही बीएमपी 2 गेट के सामने पहुंची तो बिना मास्क पहने युवकों की भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व हाथों में ईंट लिए पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास किया इतना ही नहीं पुलिस और असामाजिक तत्वों के बीच कुछ देर के लिए तीखी नोकझोंक भी हुई इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने भीड़ को खदेड़ दिया ।
कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार की माने तो लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती जा रही है बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर भी फाइन किया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना गाइड लाईन्स का पालन करें ।