रेरा के नए अध्यक्ष होंगे नवीन वर्मा, नूपुर बनर्जी न्यू मेंबर, पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : बिहार सरकार ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (RERA) के नए अध्यक्ष और सदस्य के नाम का एलान कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रेरा के नए अध्यक्ष पद पर सरकार ने नवीन वर्मा को नियुक्त किया है, वहीं कोलकाता निवासी नूपुर बनर्जी को रेरा में नए सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उनकी नियुक्ति इसी साल जनवरी में सुबोध कुमार सिन्हा का कार्यकाल खत्म होने से रिक्त हुए सदस्य पद पर की गई है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक नए अध्यक्ष नवीन वर्मा का कार्यकाल 5 वर्ष या अधिकतम 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, तब तक के लिए होगा। वहीं नए सदस्य नूपुर वर्मा की नियुक्ति भी अगले 5 साल तक के लिए की गई है।

नवीन वर्मा को रेरा के नए चैयरमैन और नूपुर बनर्जी को नया सदस्य बनाए जाने पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नवीन वर्मा की अध्यक्षता में रेरा ग्राहकों और बिल्डरों के हित में बेहतरीन कार्य करेगा।

आपको बता दें कि वर्तमान चेयरमैन अफजल अमानुल्लाह का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है। इनके कार्यकाल की समाप्ति पर 13 मई को ही नवीन वर्मा रेरा के नए चैयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

Share This Article