पटना जिले के 6 प्रखंडों के आहर-पईन की योजनाओं की मिली स्वीकृति,2088.69 लाख की लागत से बनेगी

Patna Desk

पटना -जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत लघु जल संसाधन विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इस वित्तीय वर्ष में पटना जिले के 6 प्रखंडों (मसौढ़ी, पुनपुन, दनियांवा, खुसरूपुर, पालीगंज, धनरूआ) में महत्वपूर्ण आहर-पईन की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं पर कुल 2088.69 लाख रुपये की लागत आएगी। इन योजनाओं के पूर्ण होने से 4,054 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा बहाल होगी। इन योजनाओं को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य राज्य में जल संचयन, सिंचाई क्षमता में वृद्धि, और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि भूजल स्तर में सुधार के साथ-साथ जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

इन योजनाएं की मिली स्वीकृति:-

1. मसौढीचकिया चिथौल पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-142.58 लाख रूपये है जिसका सिंचाई क्षमता-240 हेक्टेयर है। दौलतपुर भुजौर पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-168.03 लाख रुपये है जिसकी सिंचाई क्षमता-400 हेक्टेयर है। लहसुना पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य, जिसका प्राक्कलित राशि-269.51 लाख रूपये है। वही, सिंचाई क्षमता-507 हेक्टेयर है।

2. *पुनपुन*पंवार पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-181.34 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता-388 हेक्टेयर है। लखनपार अकौना पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-264.24 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता-464 हेक्टेयर है।

3. *दनियावां*एतवारीटोला एरई पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-212.28 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता-383 हेक्टेयर है। खरमैया पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-132.98 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता-220 हेक्टेयर है।

4. *खुसरुपुर*चुहरमल स्थान चौरा पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-93.48 लाख रूपये है।वही सिंचाई क्षमता-168 हेक्टेयर है।

5. *पालीगंज*ढोकहरा करौती आहर पईन स्लूईस गेट योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-337.69 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता-725 हेक्टेयर है।

6. *धनरूआ*सांडा पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि-286.59 लाख रूपये है। वही सिंचाई क्षमता -559 हेक्टेयर है।

Share This Article