अररिया: त्योहारों को लेकर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, कोविड जांच जिले के रेलवे स्टेशनों बस पड़ावों का किया निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर जिले में अन्य राज्य एवं बाहर से आने वाले प्रवासी तथा आगन्तुकों का शत प्रतिशत कोविड जांच जिले के रेलवे स्टेशनों, बस पड़ावों सहित आदि चिन्हित जगह पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत द्वारा संयुक्त रुप से अररिया रेलवे स्टेशन (कोर्ट) का औचक निरीक्षण किया गया।

मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बाहर से आ रहे हैं लोगों का शत प्रतिशत कोविड जांच एवं सुरक्षित वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे भी लोग जो टीका प्राप्त कर चुके हैं। उनका भी कोविड जांच आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधक एवं कोविड जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मियों तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article