जन अधिकार छात्र परिषद ने अररिया महाविद्यालय में किया प्रदर्शन, छात्रों के मुद्दों को लेकर महाविद्यालय की तालाबंदी कर जताया विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जन अधिकार छात्र परिषद ने गुरुवार को छात्र हितों के कई मुद्दों को लेकर अररिया महाविद्यालय में तालाबंदी की। छात्रों का मुख्य मुद्दा शिक्षकों का लेट आना, कॉलेज में वाईफाई का कार्य नहीं करना, शौचालय की सही व्यवस्था और कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से अभद्र व्यवहार, छात्रावास की मांग, छात्रों से अवैध वसूली छात्र, तथा अन्य मुद्दे हैं।

इन सभी मुद्दों को लेकर अररिया कॉलेज के छात्र अध्यक्ष प्रत्याशी सहरिया कॉलेज जाप अध्यक्ष राजीव एवम् अक्रूजमा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएंगी। जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद की ओर से छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अररिया कॉलेज के मेन गेट में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्राशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियो ने कहा कि छात्र की समस्या को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे है। यूनिवर्सिटी से छात्रों को जो सुविधा मिलता है उसका लाभ छात्रों को मिले। कॉलेज परिसर में छात्रावास का निर्माण जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में व्याप्त दलाली भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन है इसे खत्म किया जाए। जबतक हमारी मागे पूर्ण नही होती है तो उग्र आंदोलन होगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article