News PR Live
आवाज जनता की

आदर्श ग्राम खनकित्ता में होगी ८ दिवसीय ५ कुंडीय महारूद्र यज्ञ

- Sponsored -

- Sponsored -

 

भागलपुर :जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के आदर्श ग्राम खनकित्ता में ८ दिवसीय ५ कुंडीय महारूद्र यज्ञ आयोजित होने वाली है। बताते चलें कि सर्वांगीण विकास और विश्व कल्याण हेतु आदर्श ग्राम खनकित्ता में दूसरी बार यज्ञ का आयोजन अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मऋषि योगी राज श्री देवराहा बाबा के शुभ आशीर्वाद से महात्मा अयोध्या दास शास्त्री जी महाराज के सान्निध्य में हो रहा है।प्रतीमा निर्माण,रंगारोहन, ध्वजारोहण,मंडप निर्माण आदि कार्य अंतिम चरण में है। वहीं कलश शोभायात्रा ११ मई को निकाली जाएगी।यज्ञ प्रारम्भ १२ मई को होगी और समापन २० मई २०२४ को निश्चित की गई है।यज्ञ में गुरूधाम के अनेक विद्वान पंडितों के द्वारा हवन व देवताओं को प्रसन्न करने हेतु आहूति दी जाएगी।इस दौरान रामलीला एवं रासलीला के साथ साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन भी होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.