नीतीश कुमार के 15 साल : अररिया में भी ’15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन, जेडीयू नेताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नीतीश सरकार के 15 वर्ष पूरा होने पर फारबिसगंज के संचिता होटल में” समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल” कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल उपस्थित रहे । जबकि अतिथि के रूप में अररिया जिला संगठन प्रभारी चंदन सिंह एवं आशीष कुमार बब्बू, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, प्रदेश सचिव जेवा खातून जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता पवन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा हम लोगों को गर्व है कि सिर्फ हमारे पास ऐसा नेता है जो समावेशी विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारने में सफल हो सके हैं, पूरे भारत में ऐसा नेता किसी और दल के पास नहीं है। 2005 का वह बिहार जिसका वार्षिक बजट 23800 करोड़ कथा आज का बजट 2.18 लाख करोड़ का है, 750 मेगावाट विद्युत से अपना काम चलाने वाला बिहार आज 5932 मेगावाट बिजली खपत करता है! सड़क पक्की करण का काम जहां उस समय 34% थी आज 96% से भी अधिक है।

वहीं कार्यक्रम को संगठन प्रभारी आशीष कुमार बब्बू एवं चंदन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ छवि के बेदाग नेता बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं हम कार्यकर्ता उनके साथ रहकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मौके पर चन्दन कुमार सिंह व आशीष कुमार बब्बू , विधायक अचमित ऋषि देव, संचिता मंडल, रेशम लाल पासवान, उमेश चंद्र राय, जेबा खातून, सफा उर रहमान उर्फ लड्डू, के अलावे सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Share This Article