NEWSPR डेस्क। नशा मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय परिसर से एक नशा मुक्ति जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। मौके पर डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ 60 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंड पंचायतों में भ्रमण करेगा और लोगों को जागरूक करेगा के नशे से किस तरह का दुष्प्रभाव पड़ता है। और इसके क्या परिणाम निकलते हैं। इसी को लेकर उन्होंने बताया कि बिहार में नशाबंदी है और उसे शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर यह जागरूकता रथ को ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है। बता दें कि जागरूकता रथ में लाउडस्पीकर और एलसीडी टीवी से चलाए गए वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अररिया से रवि राज की रिपोर्ट…