श्रीनगर में आतंकियों का निशाना बन रहे बिहारी: बांका के रहने वाले अरविंद की मौत से घर में कोहराम, गोलगप्पे बेचकर 13 लोगों का करते थे भरण-पोषण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शनिवार को श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के बांका के रहने वाले एक व्यक्ति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने अरविंद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते 10 दिनों में दूसरे बिहारी शख्स की हत्या की गई है। अरविंद के परिवार में कुल 13 लोग हैं और वह गोलगप्पे बेचकर उनाका भरण-पोषण करता था। बता दें कि कुछ महीने पहले ही अरविंद के एक और भाई की मौत हो चुकी थी।

अरविंद कुमार को आतंकवादियों ने ईदगाह में एक पार्क के बाहर गोलियां मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाराहाट के पड़घड़ी निवासी देवेंद्र साह के पांच पुत्र में से चौथे और तीसरे नंबर का पुत्र अरविंद और गुड्डू पिछले आठ सालों से कश्मीर में रहकर गोलगप्पा बेचने का काम करते थे। पिछले दो सालों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के बाद तीन महीने पहले ही अरविंद कश्मीर गया था। अरविंद और गुड्डू के भरोसे ही परिवार के 13 सदस्यों का भरण-पोषण होता था लेकिन आज जैसे ही कमाउ पूत की मौत की खबर मिली, परिजनों में कोहराम मच गया।

अरविंद ककी मौत से पिता पिता देवेंद्र साह बेसुध हो गए हैं। पिता का कहना है कि उनका सबसे योग्य बेटा चला गया। वह पूरे परिवार के भरण-पोषण करने में मदद करता था। देवेंद्र साह का परिवार काफी गरीब है। जो छोटा-मोटा करोबार कर परिवार का पेट पालता है। अरविंद की मां सुनैना देवी ने कहा कि अरविंद रोज रात में बात कर पूरे परिवार की जानकारी लेता था। शनिवार की दोपहर 12 बजे दिन के करीब फोन कर हालचाल लेते हुए फिर रात में बात करने का भरोसा दिलाया। वहीं आतंकवादियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने से परिजनों में काफी आक्रोश हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रामनरायण मण्डल ने कश्मीर के उपराज्यपसल से वार्ता होने की बात कहते हुए परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। इसके साथ ही अरविंद के शव को लाने की व्यवस्था की बात भी कही।

Share This Article