भागलपुर, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिर गई इस हादसे में बिहार के भागलपुर जिले के जवान संतोष यादव शहीद हो गए संतोष यादव नवगछिया के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले थे हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है घटना सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे जम्मू के नौशेरा सेक्टर की है जब सेना की एक टुकड़ी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी इसी दौरान पहाड़ी रास्ते में सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई गाड़ी में कुल 6 जवान सवार थे जिनमें से सभी घायल हो गए सबसे गंभीर रूप से घायल हुए हवलदार संतोष यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया संतोष यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वे तीन महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए थे उनके परिवार में पत्नी साधना कुमारी तीन बेटियाँ और एक बेटा है परिजनों के मुताबिक संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर के पास एक अन्य यूनिट में तैनात है उसी ने सबसे पहले परिवार को इस हादसे की सूचना दी फिलहाल सेना द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
.