चेहरे की हड्डी के अंदर घुसा तीर, डॉक्टर ने निकाला, अररिया में महिला SI पर हमला

Patna Desk

सोमवार की सुबह 3बजे करीब अवैध जमीन कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणो तीर और लाठी से हमला किया था जिस दौरान दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.सब इंस्पेक्टर नुसरत आँख के आसपास तीर लगा था जिनके साथ की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार नाथ को भी चोट आई थी. हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद वीरेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

आपको बता दें कि SI नुसरत प्रवीण के फेस साइड में लगे तीर को ऑपरेशन कर निकाला गया है. यह तीर 2 इंच अंदर तक जा पहुंचा था इस ऑपरेशन में एक घंटे का वक्त लगा. वही 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अब SI को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वही डॉक्टर ने बताया कि तीर फेस के बोन के अंदर था इसलिए बोन को काटकर तीर निकलना पड़ा।

Share This Article