पद्म विभुषण अरुण जेटली की स्मृती दिवस पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने पद्म विभुषण भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली  की स्मृती दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अरुन जेटली को याद करते हुए कहा कि आज यानि 24 अगस्त 2021 को उनकी दूसरी पुण्यतिथि है। अपने कार्यकाल में उन्होंने भारत की पूर्ण तरीके से सेवा की है। वह, बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व के मिसाल थे और प्रत्येक भारतवासी उन्हें एक अच्छे राजनेता के रूप में याद करते हैं।

बता दें कि आज पद्म विभुषण अरुन जेटली की दूसरी पुण्यतिथि है। अरुण जेटली की मृत्यु 2 साल पहले 66 साल की उम्र में लंबी बीमारी के कारण हो गया था। वह देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता थे। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी। उन्होंने वकील से लेकर राजनेता तक का शानदार सफर तय किया था।

दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जेटली पेशे से वकील थे और बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उनकी अहम भूमिका रही । उन्होंने वित्त और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला और कई बार सरकार के लिए संकटमोचक भी साबित हुए।

Share This Article