NEWSPR डेस्क। अरवल के इमामगंज शंकरपुर निवासी सोनू कुमार के टेम्पू में गुरुवार देर रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दी। धटना करपी रोड कुशवाहा मोड़ की है। टेम्पू में आग धधकते देख पड़ोसी ग्रामीणों ने हल्ला गुदाल करते हुए टेम्पू मालिक को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों के पहल पर धधकती टेम्पू से आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाई।
चालक सोनू कुमार वर्मा ने बताया कि BRO1H 2861 टेम्पू रोज की भांति टेंपो कुशवाहा मोड़ खड़ी कर रात्रि में घर में सो रहा था। इस बीच लोगों ने आग लगने की सूचना दी। मिट्टी तेल छिड़कर आग लगाई। टेम्पों मालिक ने बताया कि जब वह वहां पहुँचे तो टेम्पू में आग धधक रही थी। वहीं किरोसिन तेल का गंध आ रहा था। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ऊपर के छावनी सीट जल कर नष्ट हो गयी। आग लगी के घटना के गरीब बेबस को हजारों रुपये मूल्य की क्षति की अनुमान लगाई जा रही है।
धधकती आग को बदबू से ग्रामीण जाग कर हल्ला मचा कर आग को बुझाई। बताते चलें कि गरीब बेबस सोनू कुमार टेम्पों चलाकर अपने 4 परिवार का भोजन चलाया करते हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की हरकत से स्थानीय व्यवसाय एवं टेंपो चालकों में आक्रोश व्याप्त है। नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इमामगंज बाजार में फिर से असामाजिक तत्वों का बोलबाला शुरू हो गई है। जिससे आवाम लोगों की निगाह पुलिस प्रशासन पर टिकी है। स्थानीय बाजार वासियों एवं व्यवसायियों ने बताया कि पटना जिले के अंतिम सीमा पर बसा इमामगंज बाजार दो थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण इस बाजार में अपराधियों का बोलबाला बराबर देखने को मिला है।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट