News PR Live
आवाज जनता की

गया आ रही बस में मिला बम का जखीरा, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर, कार्रवाई जारी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार आ रही एक प्राइवेट बस में बम का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बस बहगाल से झारखंड होते हुए गया जा रही थी। वहीं गया जा रही इस निजी बस से बम का जाखीरा बरामद करने के बाद गया पुलिस हाई अलर्ट पर है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बुधवार की शाम गया पुलिस अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले सरकारी और गैर सरकारी बसों की कड़ाई से सघन जांच कर रही। इसे लेकर शहर के कई थाना की पुलिस सरकारी बस स्टैंड, सिकडिय़ा मोड़ स्थित बस स्टैंड, गेवाल बिगहा स्थित बस स्टैंड में आने-जाने वाले बसों की जांच कर रही हैं। बसों में सफर करने वाले बैग, बोरा एवं अन्य सामानों की सख्ती से जांच करवाई जा रही है।

इस मामले को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार का कहना है कि पश्चिम बंगाल से झारखंड होते हुए बम गया लाया जा रहा था। जिसे झारखंड में चिह्नित किया गया है। बरामद स्थल पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से संपर्क में हैं। लगातार वहां इनपुट लिया जा रहा है। उस इनपुट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हुई है। इसी दौरान बम मिलने से पुलिस चौकन्‍ना हो गई है। किस मकसद से, बम को कौन ला रहा था, कहां आपूर्ति करना थी, इससे जुड़े हर बिंदु पर पुलिस लगातार काम कर रही है। पूछे जाने पर कि क्‍या बम नक्सली को आपूर्ति करना था, इस पर सिटी एसपी ने जवाब दिया कि अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं। लेकिन नक्सली के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.