भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के दास टोला में जदयू प्रदेश के निर्देशानुसार डाक्टर भीमराव अम्बेडकर रथ यात्रा का आगमन को लेकर जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने महादलित परिवार के लोगों के साथ संयुक्त बैठक किया गया.
बैठक के दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने मिडिया को बताया कि जदयू प्रदेश के निर्देशानुसार 21 मार्च को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर रथ यात्रा का आगमन होगा जो इसकी तैयारी को लेकर बैठक की गई है जो मंगलवार को जगह चिन्हित कर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर रथ यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए सभा संबोधित किया जाएगा.इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.इस दौरान जदयू कार्यकर्ता अरविंद कुमार, राजेश पटेल, पिंटू कुमार, बमबम कुमार सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.