आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार के गुरु ने कहा अब इनकी जरूरत नहीं।

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK| जेडीयू की बैठक में सर्व सहमति से आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिए हैं. इन सब के बीच बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की एंट्री कराने वाले नालंदा वाले कुर्मी नेता सतीश कुमार ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उस समय मैंने मुख्यमंत्री बनाने के लिए आंदोलन किया था. अब परिवर्तन के लिए करूँगा. अब पुराने लोगों की जरूरत नहीं. जब उनसे NEWS PR के रिपोर्टर चन्द्रमोहन ने ये सवाल पूछा कि आप ही तो 1994 में कुर्मी रैली से नेता बनाए थे, फिर विरोध क्यों? तो सतीश कुमार ने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं कर रहे, और ना ही वो कुर्मी समाज को उपेक्षित कर रहे हैं, वो खुद ब खुद समाज से ही उपेक्षित होते जा रहे हैं.

आपको बता दें कि ये वही नालंदा वाले सतीश नेता हैं, जिन्होंने 1994 में गांधी मैदान में आयोजित कुर्मी रैली के माध्यम से नीतीश कुमार को समाज का नेता चुना था, और कुर्मी समाज ने उसे स्वीकार कर लिया था. दौर बदला दोस्त बदले. नालंदा वाले सतीश नेता पीछे छूट गए, और नीतीश कुमार आगे निकल गए. लेकिन एकबार सतीश नेता ने कमर कस ली है, और उसी 1994 वाली रैली को फिर से बिहार में आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सतीश कुमार 3 बार विधायक भी रह चुके हैं, और इसबार फिर से कुशवाहा और कुर्मी समाज को एकजुट करने की कवायद कर रहे हैं. ताकि बिहार की राजनीति में कुर्मी और कुशवाहा जाति के लोगों की भी सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

WATCH THIS VIDEO :-

https://youtu.be/n71i4hRadVw

Share This Article