बेलागंज मे बूथ शुरू होते ही मतदान शुरू महिला और पुरुष कतार मे लगकर कर रहे है मतदान

Patna Desk

गया बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर 232 बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अहले सुबह से ही बूथ खुलते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गए लोग मुंह धोते-धोते ही मतदान केंद्र में पहुंचे और अपना मतदान किया.

मतदान शांतिपूर्ण व विशेष सुरक्षा में संपन्न की जा रही है, बेलागंज विधानसभा काफी सम्वेदन शील मानी जाती है ये प्रशासन की दृष्टीकोण से काफी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है!

Share This Article