आशा फैसीलेटर के सदस्यों ने चार सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल कर किया धरना प्रर्दशन

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में आशा फैसीलेट के सदस्यों ने चार सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल करते हुए किया धरना प्रर्दशन इस दौरान आशा फैसीलेटर के सदस्य रिना कुमारी ने बताया कि छह माह बेतन बकाया है और राज्य सरकार के द्वारा बढ़ाया गया बेतन 1500 सौ रुपया भी नहीं बढ़ाया गया है और हम लोगों को 21 हजार रुपया प्रति माह, उम्र सीमा 65 वर्ष करते हुए रिटायर मेंट 10 लाख रुपये देने की मांग किया और कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी नहीं किया गया है इन सभी मांगों को लेकर आशा फैसीलेटर के सदस्यों ने राज्य सरकार एवं केद्र सरकार से मांग किया तभी आशा फैसीलेटर हड़ताल समाप्त करेगें इस दौरान आशा फैसीलेटर के सदस्य माया कुमारी,सुनैना देवी,पुनम कुमारी,कामनी देवी,सुनिता भारती, अनिता कुमारी,कंचन देवी,नुतन देवी सहित इत्यादी सैकड़ों आशा फैसीलेटर मौजुद थे

आशा फैसीलेटर के सदस्यों ने चार सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल कर धरना प्रर्दशन

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में आशा फैसीलेट के सदस्यों ने चार सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल करते हुए किया धरना प्रर्दशन इस दौरान आशा फैसीलेटर के सदस्य रिना कुमारी ने बताया कि छह माह बेतन बकाया है और राज्य सरकार के द्वारा बढ़ाया गया बेतन 1500 सौ रुपया भी नहीं बढ़ाया गया है और हम लोगों को 21 हजार रुपया प्रति माह, उम्र सीमा 65 वर्ष करते हुए रिटायर मेंट 10 लाख रुपये देने की मांग किया और कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी नहीं किया गया है.

इन सभी मांगों को लेकर आशा फैसीलेटर के सदस्यों ने राज्य सरकार एवं केद्र सरकार से मांग किया तभी आशा फैसीलेटर हड़ताल समाप्त करेगें इस दौरान आशा फैसीलेटर के सदस्य माया कुमारी,सुनैना देवी,पुनम कुमारी,कामनी देवी,सुनिता भारती, अनिता कुमारी,कंचन देवी,नुतन देवी सहित इत्यादी सैकड़ों आशा फैसीलेटर मौजुद थे.

Share This Article