भागलपुर कांग्रेस और आरजेडी द्वारा दिए गए नारे “वोट चोर, गद्दी छोड़” का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत सरकार के पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने कड़ा जवाब दिया है उन्होंने भागलपुर में प्रेस से बातचीत करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा
अश्विनी चौबे ने कहा कि चारा चोर, बिहार छोड़ नेशनल हेराल्ड में हेरा-फेरी करने वाले भारत छोड़ भारत में रहकर पाकिस्तान की बात करने वाले गद्दारों और भ्रष्टाचारियों को भारत छोड़ देना चाहिए .
बीजेपी नेता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चोर मचाए शोर, कुछ वैसा ही बिहार में राहुल और तेजस्वी ने कर रखा है वोट अधिकार यात्रा और रैली के नाम पर यह लोग केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले के समय जब बूथ लूट होती थी, उस दौरान हत्याएं होती थीं उस समय किसका शासनकाल था, यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है अब वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं.
अश्विनी चौबे ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और गद्दारी करने वाले किसी भी हाल में देश और बिहार की राजनीति में स्वीकार्य नहीं हो सकते।