NEWSPR डेस्क। निगरानी ब्यूरो ने एक जमादार व मुंशी को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटना से गई निगरानी ब्यूरो की टीम ने मधुबनी जिले के देवधा थाने में पदस्थापित सुभाष चंद्र राम (सहायक अवर निरीक्षक) एवं मुंशी रामप्रीत पासवान को 26 हजार रुपया घूस लेते थाना कैंपस स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश कुमार नामक परिवादी ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी सहायक अवर निरीक्षक एवं मुंशी एक केस में आपसी समझौता के आधार पर केस खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे. सत्यापन में आरोप सही पाया गया।
इसके बाद निगरानी ब्यूरो ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में धावा दल गठित किया जहां से एएसआई सुभाष चंद्र राम को थाना कैंपस से व चौकीदार को थाना कैंपस के समीप चाय दुकान से 26 हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को मुजफ्फरपुर निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।