केस डायरी के लिए ASI मांग रहा था रिश्वत, निगरानी ने घूस लेते रंगें हाथ दबोचा

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार में निगरानी की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। एक केस डायरी भेजने के लिए अनुसंधानकर्ता अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर रूपये की मांग कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। अब निगरानी ने अरवल जिले में ट्रैप के दौरान आरोपी सहायक अवर निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वंसी थाना में पदस्थापित एएसआई मुजतबा अली को 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

गिरफ्तारी के बाद एएसआई को सर्किट हाउस लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और यह सवाल भी उठने लगा है कि अगली बारी किस थाने और किस पुलिस पदाधिकारी की होगी। इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि मुकेश कुमार द्वारा एक सप्ताह पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी। सत्यापन में मामला सही पाया गया। आज सुबह छापेमारी कर 5 हजार रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पटना स्थित निगरानी विभाग के वरीय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद जेल भेजा जाएगा।

Share This Article