ASI के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 45 लाख की फिरौती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन लूट, हत्या, अपहरण जैसे मामले को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां एक एएसआई के बेटे को अपहरण कर लिया गया है। जिला के बिहपुर थानाक्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनकुट्टी टोला निवासी केदार कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को अपहरण किया गया। ये मामला 28 मार्च को रात 9 बजे सामने आया। बता दें कि केदार कुंवर सीतामढ़ी में एएसआई के पद पर पदस्थापित है।

अपहृत युवक रोहित क़ी मां मंजू देवी ने बिहपुर थाने में अज्ञात बदमाशों को नामजद आरोपी बनाया हैं। आरोप में बताया हैं की रोहित नौ बजे घर से निकला और रात 11 बजे रोहित के मोबाइल से एक ऑडियो मैसेज बहन के नंबर पर आया। जिसमें कहा गया मुझे किडनैप कर लिया गया है और अमित को 45 लाख रुपया देने की बात कही। वरना उसे मार दिया जाएगा। अभी मैं जमुई में हूं। बता दें की अभी भी लगातार किडनैपर क़ा मैसेज आ रहा हैं। जिसमें वह पुलिस को सूचना नहीं देने क़ी बात कर रहे हैं। बदमाश रुपया देवघर पहुंचाने क़ा मैसेज भेज रहा हैं। रोहित के परिजन हताश और निराश खोजने में लगे हुये हैं। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा आवेदन के आलोक में अपहृत युवक क़ी तलाश में पुलिस जुट गई हैं। जल्द ही अपहृत युवक को बरामद कर  लिया  जायेगा एवं इस अपहरण की घटना में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट

Share This Article