पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं। ऐसे में चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार में चुनाव को लेकर सियासी साथी की तलाश में भी तमाम पार्टियां लगी हुई हैं। जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि बिहार की राजनीति के समीकरण इस चुनाव में बदलने वाले हैं।
बात अगर लोकसभा चुनाव की करें को उस समय आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार तेजस्वी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें आपको कि वामदलों के नेताओं ने ऐसा दावा किया है। दरअसल वामदलों के नेता तीन दिन में 2 बार आरजेडी दफ्तर में हाजिरी लगा चुके हैं।
शुक्रवार को भी सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और सीपीएम नेता अवधेश कुमार और संजय यादव ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की है। वामदलों के नेताओं ने कहा कि यह ठीक है कि पहले वे विरोध में थे, लेकिन अब 243 सीटों पर पूरी मजबूती के साथ तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ खड़े हैं।
वामदलों के नेताओं ने दावा किया कि कन्हैया तेजस्वी यादव के लिए पूरे बिहार चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि दो दिन पहले भी वामदलों के नेताओं ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी।