Assembly election result 2021 : बंगाल में TMC को भारी बहुमत, असम में NDA को बंपर बढ़त, जानें 5 राज्यों का ताजा रुझान

Rajan Singh

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना जारी है। पांचों सूबों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है। साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये चुनाव द्वारा भौतिक दूरी के नियम का पालन किये जाने के चलते मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

बंगाल-

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है, वहीं नंदीग्राम से टीएमएसी सुप्रीमों पिछडती नजर आ रही हैं। ताजा रुझानों में उनके प्रत‍िद्धंदी बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी 8000 वोटों से आगे ल रहे हैं।

 असम

पांच राज्यों के साथ ही असम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। शुरुआती रुझानों में यहां बीजेपी गठबंधन एक बार फिर से वापसी करता नजर आ रहा है। 115 सीटों के रुझान में एनडीए को 76 और यूपीए को 36 व अन्य के खाते में 3 सीट पर बढ़त दिख रही है। दोपहर तक ये बात साफ हो जाएगी कि असम में भाजपा या कांग्रेस में से किसकी सरकार बनेगी। असम में अभी भाजपा की सरकार है।

तमिलनाडु

रुझानों में द्रमुक को बहुमत, तमिलनाडु में शुरुआती रुझानों में द्रमुक ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। द्रमुक-कांग्रेस का गठबंधन 133 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, अन्नाद्रमुक और भाजपा का गठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है।

पुडुचेरी

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। पुडुचेरी की 14 सीटों के रुझान आ चुके हैं. एनडीए 10 सीटों पर आगे है, जबकि यूपीए 3 सीटों पर. अन्य एक सीट पर आगे है। यहां कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के बीच मुकाबला है।

केरल

केरल में एलडीएफ गठबंधन 89 सीटों पर आगे है, जबकि, यूडीएफ 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, बीजेपी 4 सीटों पर और एक पर अन्‍य है। आगे भाजपा के उम्मीदवार मेट्रो मैन ई.श्रीधरन पलक्कड़ सीट से आगे चल रहे हैं ।

फोटो सौजन्य - https://results.eci.gov.in/
Share This Article