NEWSPR डेस्क। भागलपुर के मुगलपुरा में दो अपराधियों ने मो. आरिफ खान के घर पर फायरिंग की है। मोहम्मद आरिफ की पुत्री काजल की हत्या 19 जुलाई 2021 को अपराधियों ने की थी। जिस मामले में आरिफ इस हत्या में शामिल अपराधियों के गवाह देगा। इससे पहले भी इन पर दो बार अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया जा चुका है। वही आज भी मोहम्मद आरिफ के घर पर मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मुर्गा के द्वारा मोटरसाइकिल से पहुंचकर चार से पांच फायरिंग की गई।
जिसमें मोहम्मद आरिफ के पुत्र और पत्नी बाल-बाल बच गए। अपराधियों द्वारा केस उठाने को लेकर लगातार मृतक के परिजनों को दबाव दिया जा रहा है। वहीं इन लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक यह लोगों ने सुरक्षा को लेकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने के कारण लगातार पीड़ित परिवार पर अपराधियों के द्वारा हमला किया जा रहा है।
वहीं पीड़ित का कहना है कि दवा के लिए पुलिस को तो जरूर ले जाती है लेकिन उसके बाद यह लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। वही अपराधियों का मनोबल इतना ऊपर है कि कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है इस घटना के बाद भी थाने में दो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर