औरंगाबाद में आवास सहायक पर हमला, हमलावर ने की चाकू से वार, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

Patna Desk

औरंगाबाद सदर प्रखंड परिसर स्थित आवास सहायक कार्यालय में गुरुवार की की।सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हथियार से लैश बदमाशों ने एक आवास सहायक पर चाकू से हमला कर दिया। आवास सहायक की चीख पुकार सुनकर अन्य कर्मी दौड़े। हमलावर ने उनपर भी हमला कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल आवास सहायक की पहचान सदर प्रखंड के पोखराहा व पडरावा पंचायत के आवास सहायक व मदनपुर प्रखंड के मगरावा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में की गई हैं।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कर्मियों ने बताया कि हमलावर बार-बार इस बात का जिक्र कर रहे थे कि उनके द्वारा आवास सहायक को फोन किया गया था तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया था लेकिन इस संदर्भ में आवास सहायक में बताया कि जिस वक्त उनके पास कॉल आया था उसे वक्त रात्रि के करीब 11:30 बजे थे और वह सो चुके थे सुबह जब देखा तो बात करना चाहा लेकिन काम की व्यवस्था के कारण बात नहीं हो सकी उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article